Breaking News

जिन्दगी के गुल्लक से...


समाधान न्यूज 365:
ऑथर ः नीरज कुमार श्रीवास्तव

जिन्दगी के गुल्लक से ः समाधान न्यूज प्रजेन्ट्स समाधान व्यूज‚
जिन्दगी का गुल्लक तब याद आता है जब जिन्दगी को किसी मोड़ पर रूपयों की जरूरत अचानक से पड़ जाती है और आपके पास कुछ भी नहीं होता ऐसे वक्त के लिए तैयार रहना जरूरी है ः 

जिन्दगी के गुल्लक के बारे में  – 
जिन्दगी है तो इससे जुड़ी तमाम सम्भावनाएँ सुनिश्चित है जैसे स्वाथ्य‚ शिक्षा‚ विवाह आदि जिसके लिए एक मुश्त बड़ी धनराशि की आवश्यकता पड़ती ही है साथ ही जीवन में कुछ ऐसा घटित होना जिसकी आपने कल्पना भी न की हो (जैसे: कोरोना त्रासदी) इन परिस्थितियों के लिए हर इंसान को हर हाल में तैयार होना ही चाहिए और यकीन मानिए कि आपके जिन्दगी के गुल्लक का आइडिया आपके समय पर आपको  बड़ी राहत देता है हर दिन या हर महीने छोटी – छोटी बचत से एक बड़ी धनराशि  आपके खुशियों का सबब बन सकती है 
जरूरत है तो बस बचत व्यवहार को आदत में लाने की
(आदत अच्छी हो या बुरी इसका विकसित रूप नशा है और ये नशा सभी में होता जरूर है‚ हाँ अच्छी चीजों को आदत में लाने के लिए प्रयासों का प्रबल होना जरूरी होता है परन्तु बुरी चीजें ǃ तो साहब बिना प्रयासों के संगत के रंगत के रूप में आ जाती हैं )
बचत एक अच्छी आदत है इसे नशा बनाने के लिए थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा
अब यहाँ यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि आप बचत कहाँ और कैसे कर सकते हैं बाकी जिन्दगी स्वयं समझदार है बस इसे लेकर थोड़ा संजीदा रहेें....
सबसे आसान और सुरक्षित छोटी छोटी बचत का बड़ा रास्ता पोस्ट आफिस आर डी खाता की ओर जाता है  इसके लिए अपना निवास प्रमाण पत्र‚ अपनी फोटो व आधार कार्ड के फोटोस्टेट के साथ निकटतम पोस्ट आफिस पर सम्पर्क करें जहाँ पोस्टऑफिस एजेन्ट के माध्यम से आप क्षमतानुसार धनराशि मासिक तौर पर पोस्ट में जमा कर दिया जाएगा व आर डी 5 वर्षों मे पूरी हो जाती है और आपको आपकी मेच्यूरिटी अमाउण्ट मिल जाएगा।
इसलिए कल से नहीं बल्कि आज से‚ आज से नहीं बल्कि अभी से एक आदत खुद में डालिए‚ बच्चों को व अपनों को बताइये –



नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments