दर्जनों को जख्मी करने वाला जंगली सूअर को ग्रामीणों ने मार गिराया
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काफरपुर गांव में गुरूवार को जंगली सूअर ने एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया। घायल की चीख-पुकार पर ग्रामीण लाठी-डण्डे से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां घेराबंदी कर जंगली सूअर को मार गिरा दिये। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पूर्वी दिशा में स्थित पुराने पोखरे पर गांव के कुछ चरवाहे पशु चरा रहे थे। उसी दौरान कहीं से भागते-फिरते जंगली सूअर आ गया। लोगों को देखकर एक-एक कर हमला करना शुरू कर दिया जिसमें 23 वर्षीय साजन, 18 वर्षीय गजाधर, 19 वर्षीय रवि, 22 वर्षीय जितेन्द्र राजभर, 40 वर्षीय रामलोचन समेत दर्जन भर लोग हैं। लोगों ने चीख-पुकार मचाया तो ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर आ गये जहां लोगों ने घेर करके आतंक का पर्याय जंगली सुअर को मार गिराया। इसके बाद ग्रामीणों में सुअर को ले जाने के लिये झड़प होने लगी जिसकी जानकारी पुलिस विभाग को मिल गयी। उधर वन विभाग भी सूचना पाते ही वन क्षेत्राधिकारी आर्यन यादव, वन दरोगा अमित यादव, वनरक्षक देवानन्द यादव मौके पर पहुंचे जिन्होंने मृत जंगली सूअर को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments