शहादत याद रखेगा हिन्दुस्तान‚ मन में आक्रोश लिए श्रद्धांजलि अर्पित करता है भारत
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
शहादत याद रखेगा हिन्दुस्तान‚ मन में आक्रोश लिए श्रद्धांजलि अर्पित करता है भारत
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक ज्म्मू कश्मीर हंदवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया। और इस अभियान के तहत आतंकियों से मुठभेड़ में अभियान का नेतृत्व कर रहे कर्नल सहित 4 जवान और शहीद हो गये जबकी एक पुलिस का जवान भी शहीद हो गया। बताते चलें कि इस मुडभेड़ ने अपना पराक्रम दिखाते हुए 2 अतंकवादियों को मार गिराया।
संकल्प: वक्त आयेगा ---
शान्ति नहीं कमजोरी अपनी
शान्ति हमारी पूजा है
कूद पड़े जब भी हम रण में
विजय ना़द ही गूंजा है
साक्षी है इतिहास हमारा
हांथी मार भगाया है
बेटे क्या अवकात है तेरी
हमने तुझे बसाया है
बेहोशी तज होश में आओ
हमको ना तुम और पकाओ
उबल बड़़े जो‚ छलक पड़़े
तो बेटे तुम जल जाओगे
पानी पानी तरसोगे
मिट्टी में मिल जाओगे
शान्ति नहीं कमजाेरी अपना
........
इतिहास गवाह है........
लेखक: नीरज कुमार श्रीवास्तव
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments