Breaking News

जिलाधिकारी की जनता से अपील व आवश्यक दिशा निर्देश

                               Dm Dinesh Singh Big Action Against Panchayat Officers In Jaunpur ...


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
अपील जौनपुर के लोगों से अपील है कि  आप अपने को, अपने परिवार को ,अपने मोहल्ले को, अपने शहर को, अपने गांव को ,अपने जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए  कृपया अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले ।लाकडाउन के आदेशों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। किसी को स्पर्श ना करें ना कोई आपको स्पर्श करें ।प्रत्येक व्यक्ति से 2 गज की दूरी  बनाकर के रहें। अपने हाथ धोते रहें ।अपने घर को और  दरवाजो के हैंडल्स आदि का सैनेटाईज करते रहें। रिश्तेदारों से दूरभाष पर ही रिश्तेदारी निभाए, उनके घरों में अभी ना जाए, न वे आपके घर आए। दोस्तों से भी यही प्रक्रिया अपनाएं । घर के बाहर निकले तो मास्क  लगा करके निकले ।सब्जी और फल के ठेले वाले आपके दरवाजे पर आ रहे हैं, आप उनसे ही 2 गज की दूरी बनाकर के खरीदारी करें ।इस कार्य के लिए दुकानों पर और बाजार में अनावश्यक रूप से ना जाएं।खाद्यान्न सामग्री दूध अंडा ब्रेड की भी खरीदारी अपने मोहल्ले की दुकान में ही करें। किसी से बात करें तो 2 गज की दूरी बना कर बात करें। दुकान आदि ऐसे स्थान जहां पर ज्यादा लोग आते हैं वहां पर जाएं तो वहां पर किसी चीज को स्पर्श ना करें क्योंकि जिस चीज को आप स्पर्श कर रहे हैं आपको यह नहीं पता कि उसको पहले किसी संक्रमित व्यक्ति  ने स्पर्श तो नहीं किया था। तभी हम आप कोना संक्रमण से जनपद को बचा पाएंगे। मुझे पूरी आशा और विश्वास है कि जनपद को संक्रमण से बचाने के लिए  उपरोक्त बातों का पालन करेंगे और जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। निवेदक, दिनेश कुमार सिंह जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments