Breaking News

पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलनः अरविन्द पटेल



जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलनः अरविन्द पटेल

जौनपुर। सामाजिक संगठन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण किताब कागजी साबित हो रहे हैं। अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। वर्तमान सरकार में उत्तर प्रदेश पूरी तरह से हत्या प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया दावा करते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह सही हो गयी है लेकिन उन्हें पता नहीं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है। बदमाश पूरी तरह अपराध करने में जुट गये हैं। प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है। अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गये हैं। प्रतिदिन कहीं न कहीं लूट, हत्या, चोरी, डकैती होती रहती है लेकिन शासन-प्रशासन के लोग केवल कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार का अपराध नहीं हो रहा है। अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं। प्रदेश पूरी तरह अपराध मुक्त हो गया है लेकिन वह धरातल की सच्चाई से परिचित नहीं है। वर्तमान सरकार जमीन पर आकर कार्य करना सीखे। शोषित व वंचित लोगों के साथ हो रहे अन्याय को देखकर न्याय दिलाने का काम करे, अन्यथा आने वाले समय में सरदार सेना के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि अभी प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के धुई-गोविन्दपुर गांव में एक विशेष वर्ग के लोगों ने जिस तरह से कुर्मी समाज के किसानों वमहिलाओं पर कहर बरसाया, वह लोकतांत्रिक हत्या है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुये श्री पटेल ने कहा कि पीड़ित के खिलाफ उल्टे मुकदमा दर्ज करना निन्दनीय है। अन्त में जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुये कहा कि शासन-प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे, अन्यथा हम आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे।









Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments