Breaking News

बिना मोबाइल नम्बर के अब प्रॉक्सी की सुविधा नहीं

बिना मोबाइल नम्बर के अब प्रॉक्सी की सुविधा नहीं#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कार्डधारक के मोबाइल नम्बर के बिना अब प्राक्सी से राशन नहीं मिलेगा। प्राक्सी को खोलने के लिये कार्डधारक या किसी अन्य सदस्य के मोबाइल नम्बर को दर्ज करने के बाद ही प्राक्सी की अनुमति दी जायेगी। यदि कार्डधारक का मोबाइल नम्बर वैलिड नहीं हुआ तो प्राक्सी ट्रान्जेक्शन आगे नहीं बढ़ेगा। शासन ने प्राक्सी के जरिये हो रही धांधली रोकने के लिये यह नया कदम उठाया है। उन्होंने कहा क अभी तक अधिकांश शिकायतें आती थीं कि कोटेदार फर्जी मोबाइल नम्बर डालकर प्राक्सी के माध्यम से खाद्यान्न की धांधली करते हैं, मगर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। 11 मई को प्राक्सी मशीन से राशन वितरण करने हेतु शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वे कोटेदार के यहां राशन लेते जाने समय अपना बैलिड मोबाइन नम्बर (जो राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड में अंकित कराया गया हो) को अपने साथ अवश्य लेकर जायं, ताकि ई-पास मशीन में मोबाइल नम्बर अंकित कर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई कोटेदार इसके बाद भी कालाबाजारी या नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :



Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments