राज्यमंत्री गिरीश यादव ने दर्जनों बीमारों को दिलवायी आर्थिक मदद#

राज्यमंत्री गिरीश यादव ने दर्जनों बीमारों को दिलवायी आर्थिक मदद#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने वाराणसी सहित जिले के लगभग दो दर्जन गम्भीर रुप से बीमार लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद दिलाने का नेक काम किया है। राज्यमंत्री श्री यादव ने बताया कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर अमल करते हुये हर क्षेत्र में बगैर भेदभाव के काम कर रही है। उनके प्रयास से मार्च, अप्रैल, मई में लाभान्वित होने वोलों में अर्चना श्रीवास्तव कंहईपुर-मुरादगंज को 1 लाख 62 हजार, आशीष गुप्ता उमरपुर-हरिबंधनपुर को 1 लाख 30 हजार, रोशन मिश्रा धौरइल को 75 हजार, धीरज सिंह खलीलपुर को 1 लाख, एजाज अहमद सरायकाजी कादन को 1 लाख 40 हजार, सुरेन्द्र श्रीवास्तव उमरपुर-हरिबंधनपुर को 2 लाख 10 हजार, प्रेमा देवी हिन्दी बघैला को 1 लाख 20 हजार, मन्नो देवी यादव कादीपुर, शिवपुर, वाराणसी को 2 लाख, सीमा श्रीवास्तव रिजवी खां को 2 लाख 50 हजार, लाल बहादुर यादव ब्राम्हणपुर झमका-केराकत को 37 हजार, उमेश मौर्या निवासी सरायकाजी उर्फ मियांपुर को 75 हजार, कोमल रूकुनपुर-मड़ियाहूं को 40 हजार, संदीप कुमार छित्तूपुर, लंका, वाराणसी को 5 लाख, शिक्षा यादव बेलापार-नौपेड़वा को 50 हजार, कुंज बिहारी यादव मोकलपुर-बैजारामपुर को 2 लाख 62 हजार, लाल बहादुर जंगीपुर खुर्द को 75 हजार, हीरावती यादव एकौनी-केराकत को 1 लाख 20 हजार, रेहा सिंह पट्टी कीरत राय, गोपालपुर को 3 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की गयी है।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments