Breaking News

शिक्षक नेता धर्मेन्द्र यादव ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने 5 मई से पुनः मूल्यांकन शुरू करने के विरोध को लेकर उप मुख्यमंत्री/माध्यमिक शिक्षा मंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में जिलाधिकारी दिनेश सिंह को सौंपा। शिक्षक नेता ने जिलाधिकारी से मांग किया जिस पर उन्होंने कहा कि महामारी को ध्यान में रखते हुये विषयवार मूल्यांकन कराने में मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षक हितों के लिये पूरे मूल्यांकन केन्द्र सहित बेंच-मेज सेनेटाइज प्रतिदिन होगा। दो परीक्षकों के बीच की दूरी दो गज होगी। आरक्षी अधीक्षक द्वारा एक पत्र निर्गत कर सभी थानाध्यक्षों को सूचित किया जायेगा कि मूल्याकंन कार्य हेतु आने वाले किसी भी शिक्षक को ड्यूटी पत्र दिखाने पर रोका न जाय। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अनावश्यक रूप से दबाव नहीं बनाया जायेगा। वहीं दूर-दराज की शिक्षिकाओं को मूल्याकंन को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments