Breaking News

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने की पहल करे सरकारः तूफानी सरोज


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। मछलीशहर के पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने सोमवार को प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने की पहल सरकार को प्राथमिकता के आधार पर करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि एक वीडियो के माध्यम से पता चला कि मड़ियाहूं के काफी लोग मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर फंसे हैं। उनको पुलिस अपने घर आने नहीं दे रही है जो सरासर गरीबों के साथ अन्याय है। सरकार को तुरंत पहल करके उन गरीबों को उनके घर तक पहुंचाना चाहिये। श्री सरोज ने कहा कि कोरोना अमीरों द्वारा लायी गयी बीमारी है। अगर समय रहते इण्टरनेशनल उड़ानें बंद कर दी जातीं तो कोरोना यहां न आ पाती और न ही मरकज के लोग आ पाते। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का कर्ज, बिजली का बिल, स्कूल की फीस आदि नहीं माफ कर पा रही है। वहीं मोदी के कुछ खास उद्योगपतियों का 68 हजार करोड़ रूपया कर्ज का माफ कर दिया गया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का तारीफ करते हुये धन्यवाद दिया कि उन्होंने एक महीने पहले से मजदूरों को घर लाने के लिये सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहे लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा जिसका परिणाम आज सब देख रहे हैं।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments