Breaking News

संस्था नहीं, प्रेरणा हैं गीतांजलि व जय मां वैष्णो देवी लंगर समिति


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
अब तक 5 सौ जरूरतमन्दों को पहुंचायी जा चुकी है राहतः गौतम
जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी को लेकर वैसे तो जनपद भर में सैकड़ों स्वयंसेवी संगठनों के अलावा कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों की सेवा निरन्तर कर रहे हैं। ऐसे में कुछ संस्थाएं ऐसी हैं जो अपने सामाजिक कार्यों से संस्था नहीं, बल्कि लोगों के लिये प्रेरणा बन गयी हैं। ऐसे ही संस्थानों में से गीतांजलि जौनपुर एवं जय मां वैष्णो देवी लंगर समिति का नाम सुर्खियों में है। बीते 24 मार्च से लेकर आज तक लगातार जरूरतमन्दों के घर एक साथ सप्ताह भर तक का राशन पहुंचाने वाले उपरोक्त संस्था से जुड़े लोगों की सेवा भाव निराली देखी जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर उपरोक्त संस्था से जुड़े समाजसेवी गौतम सोनी ने बताया कि लॉक डाउन लागू होने से लेकर आज तक लगभग 5 सौ राशन सामग्री जिसमें घरेलू सम्बन्धित सभी खाद्य-पेय सामान शामिल हैं, जरूरतमन्दों तक पहुंचाया जा चुका है। इसी क्रम में वन विभाग में कार्यरत गणेश साहू ने बताया कि गौतम सोनी के नेतृत्व में तमाम लोग सेवा भाव में लगे हुये हैं। वे चिन्हित जरूरतमन्दों के घर एक साथ इतना राशन सामग्री पहुंचा देते हैं कि सामान्य रूप से एक सप्ताह तक परिवार के लोग भोजन कर लेते हैं।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments