Breaking News

कथित गौशाला संचालक के आतंक से किसान परेशान, लगाया सुरक्षा की गुहार



जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

कथित गौशाला संचालक के आतंक से किसान परेशान, लगाया सुरक्षा की गुहार

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के भैरोपुर में कथित गौशाला संचालक द्वारा अवैध रूप से गौशाला के नाम पर अन्य गांवों के किसानों से पैसा लेकर गोवंशों को अपने यहां रखने और रात होने पर खुला छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं कि क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही निवासी देवी प्रशाद अपनी पत्नी व दो पुत्रों के साथ अपने घर पर ही एक कथित गौशाले का संचालन करते हैं। क्षेत्र सहित अन्य गांव के ग्रामीणों से 5 सौ से 1 हजार रूपये अवैध रूप से लेकर उनके जानवर अपने यहां संचालित कथित गौशाले में बांध लेते हैं और अंधेरा होने के पश्चात देर शाम या रात में उन्हें खोल देते हैं। इससे उक्त जानवर गांव सहित आस-पास के किसानों द्वारा इस चिलचिलाती धूप में कड़ी मेहनत कर उगायी गयी लगभग सैकड़ों एकड़ सब्जी, जायद की फसलों को खा जा रहे हैं। इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि यदि कोई जानवर मर गया तो उक्त द्वारा इसका उचित ढंग से अंतिम संस्कार न करके अपने घर से थोड़ी दूर बने कुंए में ही डाल दिया जाता है जिसके चलते गर्मी की इस मौसम में आस-पास के लोगों में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। उक्त कथित अवैध गौशाला संचालक के इन कृत्यों से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। आस-पास के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा थानाध्यक्ष को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि यदि पास-पड़ोस अथवा गांव का कोई भी व्यक्ति उससे ऐसा करने के लिये मना करता है तो वह और उसके परिजन मना करने वाले से मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। इतना ही नहीं, खुलेआम यह धमकी भी देते हैं कि यदि ज्यादा बोलोगे तो फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा। उक्त कथित अवैध गौशाला के संचालक सहित उसके परिवार द्वारा खुलेआम किसानों के फसलों के नुकसान एवं दबंगई से आस-पास के लोग सहित गांव के किसान काफी त्रस्त हो चुके हैं। दर्जनों किसानों ने मंगलवार को नवागत प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश से उक्त कथित गौशाला संचालक के विरूद्ध प्रार्थना पत्र देकर स्वयं व अपने फसलों की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगायी है।






https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments