Breaking News

दुकानों के बन्द/खोलने की ऊहापोह को लेकर डीएम से मिले व्यापारी


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
दोनों सरकारों के निर्देशों का पालन करें प्रशासनः श्रवण जायसवाल

जौनपुर। महामारी को लेकर लागू लॉक डाउन को लेकर जनपद को ऑरेंज जोन में रखने के बावजूद भी व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। इसी को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश सिंह से मिला। इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें पत्रक सौंपते हुये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के तहत जनपद की दुकानों को खोलने की अनुमति देने के साथ ही निर्धारित समय का पालन करायें। जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि बीते 24 मार्च से लॉक डाउन से सम्पूर्ण जनपद का व्यापारी लगातार जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य बैठाते हुये अपने प्रतिष्ठानों से बन्द कर प्रशासन का सहयोग कर रहा है। इसका परिणाम यह रहा कि हमारा जनपद ऑरेंज जोन में आ गया है। वहीं केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जो गाइड लाइन्स ऑरेंज जोन के लिये जारी किया है, उसका पूर्णतः पालन जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं कराया जा रहा है। इसी को लेकर श्री जायसवाल ने जिलाधिकारी से कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के शासनादेश को लागू किया जाय। जिला प्रशासन द्वारा दुकान खोलने और बन्द करने हेतु जो नियम बनाया गया है, उसका पालन पुलिस द्वारा किया जाय। साथ ही पुलिस व्यापारियों से शालीनता से पेश आये, क्योंकि अपने मन से दुकानों को बन्द करने का फरमान जारी कर दिया जा रहा है जो केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। साथ ही व्यापारियों के साथ अन्याय है। प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के अलावा जिला महामंत्री अशोक साहू, नगर अध्यक्ष अनवारूल हक, युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, जिला उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, अमित निगम सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments