Breaking News

शिक्षकों के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैया लोकतांत्रिक हत्या हैः धर्मेन्द्र यादव


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

शिक्षकों के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैया लोकतांत्रिक हत्या हैः धर्मेन्द्र यादव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के हक, अधिकार, सेवा व सुरक्षा के विरूद्ध सरकार द्वारा अपनाये जा रहे नकारात्मक रवैये पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के अनुपालन में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी अपनी जान की परवाह न करते हुये संकट की इस घड़ी में दिन-रात एक किये हैं। श्री यादव ने कहा कि ऐसे में कौन कहे कि सरकार कोरोना के इन 60 लाख कर्मवीर योद्धाओं के भविष्य से जुड़ी बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाल कर उन्हें पुरस्कृत करें, उल्टे इनके हक, अधिकार और हित से जुड़े संगठनों से उठने वाली लोकतांत्रिक तरीके से बुलंद आवाज पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश निर्गत कर रही है जो खुलेआम लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हम सरकार की ऐसी सभी नीतियों का विरोध करते हैं जो हमारे हक, अधिकार, सेवा, सुरक्षा व हित के विरूद्ध होगा।

https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments