Breaking News

टेलीविजन एंकरिंग व रिपोर्टिंग स्किल पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

टेलीविजन एंकरिंग व रिपोर्टिंग स्किल पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं पीआर नीति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कोविड-19 के दौर में टेलीविजन एंकरिंग एवं रिपोर्टिंग स्किल पर आनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान वक्ताओं में महामारी के दौर में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियों और आवश्यक स्किल पर अपना विचार रखा जहां देश के विभिन्न भागों से मीडिया शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं न्यूज चैनल के एंकर अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य या केन्द्र सरकार की तरफ से फ्रंट लाइन पर काम करने वालों की तरह ही पत्रकारों का भी बीमा करना चाहिये। इस दौर में पत्रकारों ने बहुत कुछ सीखा है लेकिन बेहतर कौशल की जरूरत है। एंकर नवजोत ने कहा कि पत्रकारों को इण्डीपेंडेंट वाइस बनकर सामने आना चाहिये। महामारी के पहले भी बहुत आपदाएं आयी हैं। पत्रकारों ने इस दौर में खबरों को पहुंचाने में कभी कोई कमी नहीं  की है। दून विश्वविद्यालय के प्रो. एचसी पुरोहित ने भी अपना विचार व्यक्त किया। पीआर नीति की निदेशक विभा सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया तो स्वागत संगोष्ठी के निदेशक विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने किया। वेबिनार का संचालन संयोजक डा. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया। वेबिनार के आयोजन सचिव डा. अवध बिहारी सिंह एवं सह संयोजक डा. सुनील कुमार एवं डा. चन्दन सिंह रहे।







Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments