Breaking News

दवा प्रतिनिधियों का दुकानों पर आना हुआ प्रतिबंधित


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। दवा संगठन सीसीडब्लूए ने प्रेस विज्ञिप्त के माध्यम से बताया कि कोविड-19 के इस दौर में सभी अपनी व्यवसायिक सेवाओं द्वारा उसके खिलाफ जंग में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान कर रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि लॉक डाउन 3 में सरकार द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों के लिये सीमित छूट दी गयी है। हमारे संस्थानों पर दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों का पहुंचना शुरू हो गया है। अब दुकानों पर मौजूदगी से लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे में संगठन ने यह निर्णय लिया कि लॉक डाउन अवधि के दौरान इनका दुकानों पर आना प्रतिबंधित किया जाता है। वहीं संगठन ने सभी थोक एवं फुटकर दवा व्यवसाइयों से अनुरोध किया कि इसका कड़ाई से पालन करें और उनसे सम्पर्क सिर्फ दूरभाष के माध्यम से रखें जिससे लॉक डाउन के नियमों का पालन हो सके।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments