Breaking News

विभागीय लापरवाही से सैकड़ों लोगों ने जाग कर काटी पूरी रात


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के महतवाना, सराय और पुरानी बाजार मोहल्ले में दो फेस में लाइन न रहने से सैकड़ों लोगों ने इस भीषण गर्मी में पूरी रात बिजली विभाग को कोसते हुये जागकर काटी। हालांकि फाल्ट ठीक करने में बमुश्किल 15 से 20 मिनट लगता। फिर भी सुबह सुविधा शुल्क लेकर प्राइवेट लाइनमैन ने इतने ही समय में फाल्ट ठीक करके विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया। लोगों के अनुसार सत्य यह है कि रात में होने वाले छोटे-मोटे फाल्ट सिर्फ इसलिये ठीक नहीं किये जाते कि रात में सुविधा शुल्क की पर्याप्त धनराशि नहीं मिल पाती है। सुबह चन्दा लगाकर लोग ठीक-ठाक दे देते हैं। कस्बे वालों के समक्ष मजबूरी यह है कि सरकारी लाइनमैन के अभाव में वे बिजली विभाग से अधिकृत प्राइवेट लाइनमैन पर ही आश्रित हैं। रात में न जेई का फोन उठता है और न ही एसडीओ का। प्राइवेट लाइनमैन इसलिए नहीं आते, क्योंकि उन्हें पता है कि दिन की अपेक्षा रात में वसूली नहीं हो पायेगी। पिछली गर्मी में हो-हल्ला मचने एवं जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से यह व्यवस्था बनायी गयी थी कि रात 12 बजे तक फाल्ट आने पर पावर हाउस फोन करने पर वहां उपस्थित सरकारी लाइनमैन जाकर ठीक करेगा लेकिन इस बार यह व्यवस्था समाप्त करके उपभोक्ताओं को रात भर तड़पने के लिये छोड़ दिया जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय सांसद से हस्तक्षेप करके समस्या के स्थायी समाधान की मांग किया है।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments