Breaking News

छतौरा में क्वारेंटाइन लोगों ने प्रधान के घर किया हंगामा, फायरिंग


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र छतौरा प्राथमिक विद्यालय पर मुम्बई से आये दर्जन भर लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। बीती रात प्रधान के घर पर चढ़कर हंगामा एवं गाली-गलौज करते हुये पैसे की डिमांड की गयी। प्रधान ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की मांग किया। जानकारी के अनुसार विगत दिनों मुम्बई से चलकर सुजीत यादव, दिलीप मिश्रा, अंकित यादव, अखण्ड यादव, सुनील यादव, आनन्द यादव, अंगद यादव, सचिन यादव समेत दर्जन भर लोग गांव में आ गये थे। इनको जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय छतौरा में क्वारेंटाइन कर दिया गया था जिसके बाद उन्हें किसी ने कहा कि प्रधान के पास उनके लिये खर्च का 6 लाख रूपये का बजट आया है। इसके बाद बीती रात क्वारेंटाइन लोगों के दर्जन भर लोग मोटरसाइकिल से प्रधान राघवेन्द्र सिंह के घर पर चढ़ गये जहां गाली देते हुये बजट के पैसे की डिमांड करने लगे। मौके पर गांव वाले जुट गये जहां तनाव व विरोध बढ़ता देख क्वारेंटाइन लोग खिसक लिये। प्रधान का आरोप है कि जाते समय उन लोगों ने फायरिंग भी किया। घटना की शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर किया जिस पर उन्होंने सरायख्वाजा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह को मामले की जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments