Breaking News

मूल्यांकन कार्य का विरोध करते हैं माध्यमिक शिक्षकः सुधाकर सिंह

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
शिक्षकों के घर पर हो मूल्यांकन कार्य या स्थगित कर दिया जाय
जौनपुर (टीटीएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक वीडियो संचार माध्यम से हुई जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को प्रेषित पत्रों पर जनपदीय संयोजक सुधाकर सिंह की अध्यक्षता वाली कोर ग्रुप समिति ने पत्रों में प्रेषित संदर्भों पर चर्चा किया। साथ ही शासन के निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा के आदेश पर चर्चा की गयी। इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि समस्त शिक्षकों की सहमति है कि जब केन्द्र सरका ने लॉक डाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया है तो उस समय तक मूल्यांकन कार्य भी लेना व्यवहारिक नहीं है। आवागमन की समस्या होने से शिक्षक अपने घर से मूल्यांकन केन्द्र तक नहीं पहुंच पायेंगे। किसी तरह केन्द्र तक पहुंचने वाले शिक्षकों में समस्या उत्पन्न होने पर परिवार भी संकट में पड़ जायेगा। जान जोखिम में डालकर मूल्यांकन कराने की इच्छा से शिक्षक उद्वेलित हैं। शिक्षक नेता श्री सिंह ने सुझाव दिा कि उत्तरपुस्तिकाओं को शिक्षकों के आवास पर भेजकर मूल्यांकन कराया जाय या लॉक डाउन तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रखा जाय। आनलाइन हुई विचार-विमर्श में नरसिंह बहादुर सिंह, अजय प्रकाश सिंह, प्रेमचन्द्र राय, प्रमोद सिंह, प्रविन्द्र सिंह, जयकिशुन यादव, जय प्रकाश सिंह, राम प्रकाश सिंह, चन्द्र प्रकाश दुबे, अजय सिंह आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर लिये गये इस निर्णय की जानकारी लिखिक रूप से जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को भी अवगत करा दिया गया है।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments