Breaking News

क्वारेंटाइन से मुक्त लोगों को राशन देने के लिये निविदा आमंत्रित

                   जौनपुर: डीएम का आदेश: इंटर तक के सभी ...
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 की महामारी से निपटने के दृष्टिगत जनपद में बेघर व्यक्ति, प्रवासी श्रमिक, लॉक डाउन के कारण फंसे व्यक्ति व राहत कैम्प सहित अन्य स्थलों पर शरण लिये व्यक्तियों को उपलब्ध कराये जाने वाले पका भोजन की कीमत एवं कच्ची खाद्य सामग्री की मद निर्धारित की गयी है। उक्त कच्ची खाद्य सामग्री की किट की अधिकतम कीमत 800 रूपये निर्धारित की गयी है। खाद्य एवं राहत सामग्री वितरण के लिये निम्नलिखित  सामग्रियों का तात्कालिक तौर पर उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की जाती है। खाद्य सामग्री में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो अरहर, उड़द, मूंग, मसूर की दाल, सरसो का तेल/रिफाइण्ड 1 लीटर, 1 किलो नमक, 200 ग्राम हल्दी का पाउडर (पैकेट), 200 ग्राम धनिया पाउडर (पैकेट), 200 ग्राम लाल मिर्च (पैकेट), 3 किलो आलू की दर/ब्राण्ड उपलब्ध कराने हेतु तात्कालिक निविदा आमंत्रित की गयी है। उन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद उन्हें 15 दिन का उपरोक्त राशन किट दिया जायेगा। तात्कालिक निविदा 5 मई तक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के कार्यालय कक्ष में 10 बजे से 5 तक डाली जायेगी। समस्त फर्म के अधिकृत व्यक्ति अपने फर्म के पैड पर फार्म सहित निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदा प्रस्तुत करने वाली फर्म धरोहर राशि 5000 रूपये का एफडीआर या बैंक ड्राफ्ट जिलाधिकारी के नाम से बन्धक के रूप में निविदा के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न किया जायेगा। निविदा 5 मई को सायंकाल 6 बजे से निविदा समिति के समक्ष अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के कार्यालय कक्ष खाली जायेगी।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments