Breaking News

बीएसए ने बेहतर क्लासेज देने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

                             
                            
जौनपुर। 18/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

बीएसए ने बेहतर क्लासेज देने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

जौनपुर। महामारी के दौरान आनलाइन क्लासेज चलाने में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर सहित 4 उत्कृष्ट परिषदीय शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। बता दें कि कोविड-19 महामारी को देखते हुये प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की सुविधा को देखते हुये सभी विद्यालयों में वाट्सएप पर आनलाइन क्लासेज चलाकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा मोबाइल पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर दीक्षा एप्प एवं बोलो एप्प द्वारा बच्चों को आनलाइन पढ़ाया जा रहा है। उक्त के मद्देनजर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर संजय यादव सहित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर इंग्लिश मीडियम की प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय करमही की सौम्या श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय गौरा की स्नेहा सिंह व प्राथमिक विद्यालय मीरपुर के मुकेश सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी द्वारा आनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त चारों शिक्षकों को सम्मान मिलने पर राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक सत्य प्रकाश पाण्डेय, मुन्ना लाल यादव, महेन्द्र यादव, कृष्ण मोहन पाण्डेय, संजय राय, विक्रम प्रकाश यादव, अश्वनी राय, टीनू सिंह, हवलदार राम, रेखा यादव, संगीता राय, मोहम्मद अली, आकांक्षी, अंकिता चौहान सहित अन्य ने बधाई दिया।

https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments