Breaking News

श्रीमाली महासभा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

श्रीमाली महासभा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के बैनर तले शुक्रवार को काशी प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली ने जिलाधिकारी दिनेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुये आर्थिक पैकेज की मांग किया। इस मौके पर छोटे लाल श्रीमली ने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी के कारण प्रदेश में लॉक डाउन लागू है जिसकी वजह से माली समाज के लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। उनका पुश्तैनी धन्धा पूरी तरह से बन्द हो गया है तथा लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माली जाति के अधिकांश लोग फूल-माला का व्यापार करते हैं जिन्हें मंदिर का पुजारी व पण्डा बोला जाता है। लॉक डाउन के कारण मंदिर सहित अन्य तीर्थस्थलों पर दर्शनार्थियों का आवागमन ठप हो गया है जिसके चलते माली समाज के फूल, माला, प्रसाद का धन्धा खत्म हो चुका है। नवरात्रि सहित लगन में इस जाति के लोग अपने व्यवसाय के बल पर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। साथ ही पुत्र व पुत्रियों की शादी-विवाह करते हैं। दो महीने से अधिक कारोबार बन्द होने से जाति के लोग भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं। ऐसी दशा में महासभा मांग करता है कि उनकी समस्याओं को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाते हुये माली समाज के लिये आर्थिक पैकेज की व्यवस्था किया जाय। इससे आने वाले समय में माली समाज के लोग अपने व्यापार को फिर से खड़ा कर जीवन को आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर रवि श्रीमाली जिलाध्यक्ष, बबलू श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण श्रीमाली कोषाध्यक्ष, राजश्री माली प्रदेश मीडिया प्रभारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments