शिक्षक को पितृशोक, साथियों ने जताया शोक

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. प्रभाकर सिंह के मियांपुर स्थित आवास पर शिक्षक हरेन्द्र प्रताप सिंह के पिता बब्बन सिंह 75 वर्ष (अवकाशप्राप्त शिक्षक) निवासी माधोपट्टी के निधन पर शोकसभा हुई जिसकी अध्यक्षता शिक्षक गिरिजाशंकर सिंह ने किया। इस मौके पर डा. प्रभाकर सिंह ने बताया कि श्री सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा था कि उन्होंने अंतिम सांस ले ली। शोकसभा में डा. संजीव सिंह, डा. नीलेश सिंह, डा. विशाल सिंह, डा. संजय यादव, डा. संजय तिवारी, डा. सतीश दूबे आदि उपस्थित रहे।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments