भूखों की निरन्तर सेवा कर रहे डा. अवनीत व राजन तिवारी
जौनपुर। 17/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
जौनपुर। देश में बढ़ रहे महामारी को देखते हुये युवा अधिवक्ता राजन तिवारी व डा. अवनीत सोनकर बेसहारा लोगों के परिवार को प्रतिदिन भोजन वितरण कर रहे हैं। इस बाबत डा. सोनकर ने कहा कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। कांग्रेस की सांझा रसोई एवं दीदी की रसोई निरंतर अपना कार्य करते हुये जरूरतमंदों की सेवा के लिये तत्पर है। साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में भी लोगों की सेवा के लिये हमारी रसोई सदैव तत्पर रहेगी।
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments