शिक्षकों को कोरोना वारियर्स की संज्ञा व सुविधा दी जायः धर्मेन्द्र यादव
जौनपुर। 17/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने अपने पदाधिकारियों के साथ सूबे के उपमुख्यमंत्री/माध्यमिक शिक्षा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से संघ की मांग है कि जिस तरह डाक्टर्स, नर्सेज, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना जैसे संक्रमण में कोरोना वारियर्स बनकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है, उसी तरह शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुये जान जोखिम में डालकर मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। शिक्षक/शिक्षिकाएं अपनी जान की परवाह न करते हुये अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही परिषदीय परीक्षा 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षक/ शिक्षिकाओं को भी कोरोना वारियर्स की संज्ञा देते हुये उनकी सुविधाओं से उन्हें उपलब्ध की जाय।
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments