Breaking News

30 जून तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तहसील अधिवक्ता


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


30 जून तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तहसील अधिवक्ता

मछलीशहर, जौनपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तहसील अधिवक्ताओं ने गुरूवार को 30 जून तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार शासन के आदेश के क्रम में तहसील न्यायालयों में 22 जून से पूर्व की भांति कामकाज शुरु होना था। उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव न्यायालय में बांस बल्ली लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की तैयारी कर लिये थे। जब 23 जून को न्यायिक कार्य शुरु हुआ तो अधिवक्ताओं, वादकारियों का हुजूम न्यायालयों में उमड़ पड़ा। जो किसी के रोकने पर भी नहीं रुक रहा था। भीड़ देखकर उपजिलाधिकारी न्यायालय से वापस हो लिये। अधिवक्ता को यह बात नागवार लगी। तत्काल संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि अधिवक्ता 30 जून तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये न्यायिक कार्य से विरत रहने की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। इस मौके पर महामंत्री अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, आरपी सिंह, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, विनय प्रिय पाण्डेय, विपिन मौर्या एडवोकेट, विकास यादव, ललित मोहन तिवारी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments