Breaking News

पुलिस ने पहले चालान काटा, फिर कहा 500 रूपए लेकर थाने आना कागज दे देंगे

                    
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

पुलिस ने पहले चालान काटा, फिर कहा 500 रूपए लेकर थाने आना कागज दे देंगे 
विपिन मौर्या

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली में तैनात कस्बे की चौकी इंचार्ज द्वारा दो पहिया वाहनों का चालान काटने के बाद भी वाहन स्वामियों को कहती हैं कि 500 रुपया लेकर थाने पर आ जाना गाड़ी का कागज वापस हो जाएगा। महिला पुलिस की इस दबंगई से सिर्फ वाहन स्वामी ही नहीं कस्बे के दुकानदार भी परेशान हैं। आखिर रक्षक की शिकायत किस रक्षक से करें? यह समझ नहीं आ रहा। फिलहाल लोग पुलिस अधीक्षक की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं कि शायद वह ही व्यापारियों, कस्बेवासियों को इस समस्या से बाहर निकालें। मंगलवार को चौकी इंचार्ज सरिता यादव वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। चालान काटने के बाद यह कह रही थीं कि अब पांच सौ रूपये लेकर थाने आना वहीं से कागज मिलेगा। यह सुन व्यापारी, क्षेत्रवासी समेत अन्य अनुनय-विनय कर रहे थे लेकिन लेडी दबंग तो किसी का सुनने को भी तैयार नहीं थी। कुछ व्यापारियों ने बताया कि वह तो सीधे मुंह बात नहीं करती बल्कि गालियां देने लगती है।


लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments