युवक ने फांसी लगाकर दी जान

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में कंबाईन चलाने वाले युवक ने सोमवार की रात पेड़ के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह शौच गए ग्रामीण उसे लटकता देख स्तब्ध रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, जनपद रामपुर के खजुरिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी सुनील (30) पुत्र ढक्कन लाल थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में प्रवीण सिंह की कंबाईन मशीन चलाने का कार्य करता था। लगभग 15 दिन पूर्व ही वह दोबारा वापस आया था तथा कुछ पारिवारिक मामले को लेकर परेशान दिख रहा था। चर्चा है कि पत्नी से विवाद के मामले में भी मुकदमा चल रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह शौच गए ग्रामीणों ने मिल से लगभग ढाई सौ मीटर दूर एक पोखरे पर पीपल के पेड़ पर युवक की लाश लटकते देखा। घटना से लोग स्तब्ध रह गए। हालांकि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments