Breaking News

फीस माफी को लेकर सांसद से मिला अभिभावक मोर्चा का प्रतिनिधिमण्डल


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

फीस माफी को लेकर सांसद से मिला अभिभावक मोर्चा का प्रतिनिधिमण्डल

जौनपुर। फीस माफी को लेकर अभिभावक मोर्चा के जिला संयोजक श्रवण जायसवाल व सहसंयोजक गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल सदर सांसद से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन में समस्त अभिभावक आर्थिक विपन्नता के शिकार हुए हैं। लॉकडाउन के चलते कमाई के समस्त स्रोत लगभग सभी अभिभावकों के बन्द हैं लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के फीस में लगातार वृद्धि किया जा रहा है। साथ ही फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है कि लॉकडाउन की अवधि तक बच्चों के फीस के लिये स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों के ऊपर दबाव न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय आनलाइन पढ़ाई के नाम पर बच्चों को कर्ण, आंख व मानसिक रोगी बना रहे हैं। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिये दबाव बनाया जा रहा है। सांसद श्याम सिंह यादव ने प्रतिनिधिमण्डल को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या को उचित फोरम पर रखकर आपकी मांगों को रखेंगे। इस मौके पर अनवारूल हक गूड्डू, सूरज सोनी, बादशाह एडवोकेट, राजेश यादव, शहनवाज मंजूर, आरिफ खान, विनीत श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, सुनील कुमार चौरसिया, ताजुद्दीन सोबी, विनोद कुमार गुप्ता, सूरज सोनी, राहुल कश्यप, अखिलेश जायसवाल, मानेन्द्र यादव, विजय जायसवाल, विष्णु निषाद आदि मौजूद रहे।



लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments