Breaking News

पारसनाथ यादव के संघर्ष स्मरण योग्यः लालबहादुर यादव


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

पारसनाथ यादव के संघर्ष स्मरण योग्यः लालबहादुर यादव
समाजवार्दी पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि पारसनाथ यादव के निधन से समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी क्षति हुई है। आज हम लोगों को उनके संघर्ष को स्मरण करने की जरुरत है। पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव ने कहा कि पारसनाथ यादव ऐसे नेता थे जो 1985 से लगातार कुछ वर्षों को छोड़कर हमेशा संवैधानिक पद पर रहे। उनकी कमी समाजवादी पार्टी को हमेशा रहेगी। पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने कहा कि पारसनाथ यादव से 1985 में जब मेरी पहली मुलाकात हुई थी तभी उनके तेवर देख हमको लगा था कि ये नेता अपनी पहचान बनायेगा। उनके निधन से जौनपुर में हीं नहीं, पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। जो राजनीतिक इतिहास उन्होंने रचा है वे यादगार हैं। उधर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव के बड़े भाई बासदेव यादव के निधन पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, अनवारुल हक, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, रुक्सार अहमद, निजामुद्दीन, आरबी यादव, आरिफ हबीब, गजराज यादव, सै. आरिफ, लाल मोहम्मद रायनी, रिजवान हैदर, संजीव यादव, रामेश्वर निषाद, आसिफ, प्रिन्शू यादव आदि मौजूद रहे।



लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments