Breaking News

शर्म छोड़ो, चुप्पी तोड़ो अभियान के तहत किया जागरूक


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

शर्म छोड़ो, चुप्पी तोड़ो अभियान के तहत किया जागरूक


जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने शर्म छोड़ो, चुप्पी तोड़ो अभियान के तहत रविवार को नगर के हुसेनाबाद स्थित खनुसपुर मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनेटरी पैड जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत महिलाओं व किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड तथा कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने महिलाओं व किशोरियों को सेनेटरी पैड के उपयोग के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण सिर्फ आर्थिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी होना अत्यंत आवश्यक है। सखी वेलफेयर फाउंडेशन महिलाओं के साथ बैठकर माहवारी जैसे मुद्दे पर खुलकर चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने शर्म छोड़ो चुप्पी तोड़ो के तहत मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे पर नारी सम्मान चैलेंज की शुरुआत किया है। जिसके अंतर्गत फेसबुक पर किसी एक जरूरतमंद महिला या किशोरी को सेनेटरी पैड के प्रति जागरूक करके सेनेटरी पैड देते हुए फोटो फेसबुक वॉल पर पोस्ट करनी है। उन्होंने उक्त अभियान में हिस्सा लेने की अपील किया है। तूलिका श्रीवास्तव ने पीरियड के दौरान संक्रमण से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए पोषण युक्त भोजन के लिए जरूरी आहार के बारे में बताया। विजयलक्ष्मी यादव ने कोविड-19 समस्या के प्रति जागरूक किया। आभार किरण देवी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संगीता देवी, पूजा सत्यार्थी, लल्ली, प्रीति सत्यार्थी, आशा आदि उपस्थित रहीं।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments