Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना ने गरीबों एवं असहायों को दिया राशन सामग्री


                 
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


राष्ट्रीय सेवा योजना ने गरीबों एवं असहायों को दिया राशन सामग्री

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह व डा. सन्तोष कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में गरीबों एवं असहायों को वितरण हेतु राशन सामग्री जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को भेंट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रारम्भ से ही विभिन्न प्रकार की सामाजिक एवं सामुदायिक सहयोग से जो कार्य किये जा रहे हैं वह प्रशंसनीय है। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने जिलाधिकारी से अनुमति के बाद कचहरी परिसर, कचहरी चौराहा, जेसीज चौराहा, टीडी कालेज रोड, पालिटेक्निक चौराहा, ओलंदगंज, मछलीशहर पड़ाव, बदलापुर पड़ाव, अटाला मस्जिद, मोहम्मद हसन पीजी कालेज, पुरानी बाजार आदि स्थानों पर 120 गरीबों एवं असहायों में राशन कीट वितरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. राम मोहन अस्थाना ने कहा कि वास्तव में आज हम सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अवधेश कुमार मौर्या, डा. सुषमा मिश्रा, डा. उदय प्रताप सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. राजश्री सिंह, डा. पूनम सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, सत्यम सुन्दरम मौर्य, सुमित सिंह, मोहम्मद शेख आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments