Breaking News

अभाविप ने शुल्क व किराया माफ करने को लेकर सौंपा ज्ञापन


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

अभाविप ने शुल्क व किराया माफ करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों से सम्बंधित विद्यालय शुल्क एवं किराया माफ करने को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया जिससे विद्यालय, महाविद्यालय बन्द चल रहे हैं। उसके बाद भी विद्यालयों द्वारा अभिवावकों से शुल्क देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिले में कुछ विद्यार्थी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। वह लॉकडाउन के दौरान अपने अपने घर चले गए। इस महामारी के कारण अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है जिससे आमदनी का कोई स्रोत नहीं है। वह लोग घर का किराया देने में असमर्थ हैं। विभाग संयोजक शशांक दूबे ने बताया कि विद्यार्थियों का विद्यालय शुल्क व रूम किराया माफ कर दिया जाएगा तो हर विद्यार्थी को राहत मिलेगा। विद्यार्थी अपने आपको दबाव से बाहर होना महसूस करेंगे। इस अवसर पर कौतुक उपाध्याय, शान्तनु सिंह, सिद्धार्थ सिंह, रौनक जयसवाल, विकास पाल, हरिओम पाल आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments