ट्रांसफार्मर नहीं लगने से किसान परेशान
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
बिना ट्रांसफार्मर‚ किसान बेहाल व परेशान
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रधानपुर गाँव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर 6 जुलाई को फुंक गया था। जिसकी ऑनलाइन शिकायत 7 जुलाई को किया गया लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। जबकि उपभोक्ता द्वारा कई बार जेई तथा वर्कशॉप के एसडीओ से बातचीत की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। सरकार जितना ही किसानों को लेकर सक्रिय है। वहीं बिजली विभाग किसानों की उपेक्षा कर रही है।
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रधानपुर गाँव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर 6 जुलाई को फुंक गया था। जिसकी ऑनलाइन शिकायत 7 जुलाई को किया गया लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। जबकि उपभोक्ता द्वारा कई बार जेई तथा वर्कशॉप के एसडीओ से बातचीत की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। सरकार जितना ही किसानों को लेकर सक्रिय है। वहीं बिजली विभाग किसानों की उपेक्षा कर रही है।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments