Breaking News

जिलाधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

जिलाधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि बाल श्रमिकों एवं उनके परिवारों की सहायता के लिये जनपद में उक्त योजना हेतु 100 कामकाजी बालक, बालिकाओं के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत 08 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे, किशोर, किशोरियां जो अपने मां-बाप की मृत्यु, अपंगता अथवा गंभीर असाध्य अस्वस्थता (बीमारी) एवं भूमिहीन होने के कारण कही कार्य करने के लिये विवश हो जाते हैं वह पात्र हैं। ऐसे परिवार जहां पिता की मृत्यु के कारण विधवा मां ही परिवार की मुखिया है, उनके बच्चे भी योजना के अन्तर्गत पात्र हो सकेंगे। पात्र बच्चो की पहचान कर उनके नाम, पते व अन्य विवरण श्रम विभाग, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, चाइल्ड लाइन अथवा विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रेषित किया जा सकता है। जिस पर परीक्षणोपरान्त जिला श्रम विभाग द्वारा चयन की अन्तिम स्वीकृति हेतु सूची उप/अपर श्रमायुक्त को प्रेषित की जायेगी। चयनित बच्चे, किशोर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे तथा उसे बालक होने पर एक हजार रूपये तथा बालिका होने पर 1200 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होगा। कक्षा 8, 9 एवं 10 उर्तीण करने पर 6 हजार रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि दी जायेगी। उक्त योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त करने के लिये विद्यालय में छात्र/छात्रा की न्यूनतम उपस्थिति 70 प्रतिशत होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त लाभार्थी का आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक आवश्यक होगा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, बाल संरक्षण सलाहकार यूनीसेफ प्रीतेश तिवारी, तकनीकी रिर्सोस पर्सन श्रमविभाग यूनीसेफ अमीनुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments