सभी ग्राम प्रधानों से अपील

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
सभी ग्राम प्रधानों से अपील
जिलाधिकारी जौनपुर ने अपील की है कि वर्तमान में अच्छी बारिश हो रही है और आप सब ने परिश्रम करके अपने अपने गांव की तालाबों को मनरेगा से खुदाई का कार्य किया है ।आप सब अपने अपने गांव में सुनिश्चित करें कि बरसात का पानी बेकार ना जाए। गांव में ढाल इस तरह बनाएं कि यह सारा पानी जाकर के तालाब में संचित हो। सभी खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें । जलस्तर जनपद में ऊंचा हो और जो डार्क ब्लॉक हैं उनमें भी पानी का स्तर ठीक हो जाए। निवेदक दिनेश कुमार सिंह जिलाधिकारी जौनपुर।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments