नोडल अधिकारी ने किया अस्पताल एवं साफ-सफाई का निरीक्षण
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नोडल अधिकारी ने किया अस्पताल एवं साफ-सफाई का निरीक्षण
जौनपुर। नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान केंद्र में बने एल-1 अस्पताल तथा किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल के कक्ष तथा बाथरूम को नियमित रूप से साफ कराने तथा सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। कहा कि मरीजों को समय से नाश्ता तथा भोजन दिया जाए, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स प्रियंका यादव से खाना खाकर उसकी गुणवत्ता बताने को कहा। किचन में बनाया गया खाना गुणवत्तापरक पाया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के सचिव एवं नोडल अधिकारी ने ओलंदगंज में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। दुकानदारों से पूछा कि बाजार तथा गलियों में रोजाना सफाई होती है कि नहीं दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से रोज सफाई कराई जाती है। नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी राज किशोर प्रसाद को निर्देश दिया कि पूरे शहर में नियमित रूप से सफाई की जाए।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments