अजय को जफराबाद विसक्षे का अध्यक्ष बनाया गया
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
अजय को जफराबाद विसक्षे का अध्यक्ष बनाया गया
जौनपुर। रामनगर क्षेत्र के अजय पटेल को अपना दल (एस) का जफराबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बनाया गया है। जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। युवा प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल ने कहा कि श्री पटेल पहले युवा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिये अच्छा काम किया। आशा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है इसका ईमानदारी से निर्वहन करते हुये पार्टी को और मजबूत करेंगे। श्री पटेल ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। श्री पटेल के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, ललई सरोज, सात्विक तिवारी, चन्द्रशेखर पटेल, राजेश तिवारी, राजेन्द्र पटेल, डा. रमाशंकर पटेल, डा. मनीष यादव, राकेश पटेल, सुनीता पटेल, संयोगिता चौहान, दिनेश पटेल, नंदकिशोर यादव, श्यामा प्रजापति, संजय पटेल, अनिल पटेल, कन्हैया लाल, आशीष, दीपक, जितेन्द्र, डा. अरुण पटेल, योगेन्द्र पटेल, मुनकु पटेल आदि ने बधाई दी।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments