बाइकों की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
बाइकों की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
पराऊगंज, जौनपुर। जलालपुर थाना अंतर्गत चौरी बाजार के निकट मझगवां खुर्द नहर के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 55 वर्षीय हरीसेवक वर्मा उर्फ मुन्ना लाल वर्मा पुत्र कोमल प्रसाद वर्मा ग्राम मरूई, सिंधोरा थाना चोलापुर अपने बाइक पर अकेले सवार होकर जलालपुर की तरफ रिश्तेदारी जा रहे थे। चौरी बाजार के निकट मझगवां खुर्द नहर पर जलालपुर से पराऊगंज की तरफ आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे हरीसेवक वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके कुछ समय पश्चात उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरा अज्ञात बाइक सवार घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे पराऊगंज चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गये। सूचना मिलते ही मृतक के रिश्तेदार त्रिलोचन निवासी राकेश कुमार वर्मा आदि मौके पर पहुंचे। मृतक की पांच पुत्रियां हैं।
No comments