Breaking News

रज्जू भैया हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगेः प्रो. राजाराम यादव


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

रज्जू भैया हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगेः प्रो. राजाराम यादव
आरएसएस के चतुर्थ सर संघचालक की मनाई गई पुण्यतिथि

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चतुर्थ सर संघचालक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया की पुण्यतिथि मनाई गई। शिक्षकों ने प्रोफेसर रज्जू भैय्या की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मंगलवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया संस्थान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डा. राजाराम यादव ने कहा कि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया एक प्रभावशाली शिक्षक रहे और पढ़ाना उनका शौक था। प्रयाग विश्वविद्यालय में पढ़ाने के दौरान, उन्होंने संघ के कार्यों में अपना योगदान जारी रखा। भौतिक विज्ञान विषयों पर असामान्य शक्तियों के साथ-साथ रज्जू भैया अपने शिष्यों के लिए सरल और दिलचस्प शिक्षण शैली और स्नेह के कारण प्रयाग विश्वविद्यालय के सबसे लोकप्रिय और सफल प्राध्यापक थे। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर रज्जू भैय्या का पूरा जीवन इस बात का साक्षी है कि वह कभी आकांक्षी नहीं रहे। कुलपति ने कहा कि प्रो. राजेंद्र सिह एक उत्कृष्ट शिक्षक और महान व्यक्तित्व थे। जिन्होंने राष्ट्र की रुचि और सांस्कृतिक विरासत के विकास के लिए काम किया। वे स्वयं में विचारधारा, दृढ़ संकल्प और आत्म-त्याग आदर्श की छवि थे। इसलिए रज्जू भैया हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे। वित्त अधिकारी एनके सिंह ने कहा कि निःस्वार्थ स्नेह और अथक परिश्रम के कारण रज्जू भैया को सभी प्यार करते थे। उन्होंने पुरुषोत्तम दास टंडन और लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं के साथ-साथ प्रभुदत्त ब्रह्मचारी जैसे संतों का विश्वास और स्नेह अर्जित किया। प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के डायरेक्टर प्रो. देवराज सिंह ने कहा कि रज्जू भैया चिन्तक थे, मनीषी थे, समाज-सुधारक थे, कुशल संगठक थे और कुल मिलाकर एक बहुत ही सहज और सर्वसुलभ महापुरुष थे। एनएसएस के समन्यवक डा. राकेश यादव ने कहा कि रज्जू भैया ने भारत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के माध्यम से राष्ट्र की भलाई के बारे में सोचा। प्रोफेसर बीबी तिवारी ने कहा कि रज्जू भैया बहुत यथार्थवादी होने के साथ-साथ बहुत ही संवेदनशील थे। मीडिया प्रभारी डा. राजकुमार सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता प्रोफेसर देवराज सिंह व संचालन डा. नितेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर आरएस दुबे, गिरिधर मिश्र, शशिकांत यादव, संदीप कुमार, दिनेश कुमार वर्मा, मिथिलेश यादव, नीरज अवस्थी, श्याम कन्हैया, श्रवण कुमार, रमांशु प्रभाकर, सौरभ सिंह, दीपक कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments