Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन‚ धूमधाम से  मनाया गया
सपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण एवं जरूरतमंदों में बांटे राहत सामग्री

जौनपुर। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण एवं जरूरतमंदों में राहत सामग्री भी वितरित किया।


धर्मापुर विकासखण्ड के कबीरूद्दीनपुर गांव स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण, जरूरतमंदों को राशन व आर्थिक सहायता एवं समाजवादी पार्टी का आह्वान नामक पत्रक जारी किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राय ने कहा कि आज के परिवेश में जब कोरोना महामारी का रूप ले ली है। तब देश के योग्य व प्रतिभावान नेतृत्वकर्ता के हाथ में प्रदेश एवं देश की बागडोर होना जरूरी है। सपा नेता दिनेश यादव फौजी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में डा. राम मनोहर लोहिया के पदचिन्हों पर चलकर पार्टी को और सशक्त व मजबूत बनायें। इस महामारी में असहायों एवं जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सभी को आगे आना चाहिये। इस अवसर पर अनिल यादव फौजी प्रधान, मेवालाल यादव, मुकेश यादव, रवि यादव, राकेश यादव, मोनू यादव, अवधेश, भीम यादव, अजय प्रजापति, सचिन यादव, राज यादव, सर्वेश यादव आदि मौजूद रहे।

वहीं धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया में युवा सपा नेता ऋषि यादव ने दिव्यांगों, बच्चों व ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया। इस दौरान ऋषि यादव ने समाजवादी कुटिया के बच्चों को ड्रेस व मास्क वितरित किया। वहीं क्षेत्र के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के टॉपर बच्चों को समाजवादी कुटिया के माध्यम से सम्मानित किया। श्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर ग्रामीणों को लगभग 500 पौधा वितरित किया गया। बच्चों को खीर, बिस्किट, फल, कॉपी, किताब वितरित किया। साथ ही समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्रक ग्रामीणों में वितरित कर जागरूक किया। इस अवसर पर जितेंद्र यादव, डा. सूबेदार सिंह, रामवृक्ष निषाद, चंदन निषाद, कमलेश निषाद, श्याम बिहारी गिरी, अशोक गौड़, शिवशंकर यादव, सीपी यादव, शिवकुमार यादव, उमेश गुप्ता, मोहम्मद नसीम, रामकृपाल, बाबा भारती, मुसाफिर भारती, जिलाजीत, बृजेश निषाद, आनंद आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में नगर के परमानतपुर स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय त्रिपाठी के आवास पर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष लाल बाहदुर यादव व अजय त्रिपाठी ने पौधरोपण किया। साथ ही जरूरतमंदों में राहत सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चंद्र दूबे, जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, मनीष अस्थाना, धर्मेंद्र, विष्णु प्रताप सिंह, पंकज त्रिपाठी, कमलेश यादव, पंकज यादव, अमित दुबे आदि उपस्थित रहे। स्वागत विराट त्रिपाठी व वेदान्त त्रिपाठी ने किया।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, प्रबंधक नंदलाल यादव ने केट काटकर एवं पौधरोपण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके बाद विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेन आदि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष विकास यादव, रामेश्वर निषाद, दयाशंकर सरोज, विनय कुमार, दयाराम यादव, अशोक प्रधान, अजय, हरिहर प्रसाद, राकेश यादव, मनोज आदि उपस्थित रहे।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सिकरारा चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ केक काटकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। साथ ही आधा दर्जन गांवों में जाकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर विक्रम यादव, फुर्तीलाल कन्नौजिया, सतवंत यादव, गुलाब यादव, हृदय नारायण यादव, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे। वहीं फतेहगंज स्थित आरएन महाविद्यालय में सपा नेताओं ने हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव, जिलासचिव केशजीत यादव, यशवंता यादव, राना प्रताप यादव, दिवाकर यादव, आनंद यादव आदि मौजूद रहे।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर गुलाबी देवी महाविद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण व राशन वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव एवं वरिष्ठ सपा नेता लालचंद यादव लाले ने परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर महासचिव हिसामुद्दीन, डा. रमाशंकर, डा. पंकज कुमार, बांकेलाल यादव, डा. सुभाष, पंकज गुप्ता, राजबहादुर यादव, लक्ष्मीकांत यादव, राहुल त्रिपाठी, अश्वनी, कन्हैया आदि मौजूद रहे।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments