Breaking News

सभी सरकारी अस्पतालों में रैपिड एण्टीजन किट उपलब्धः डीएम

District Jaunpur, Government of Uttar Pradesh | Siraj-e-Hind | India
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


सभी सरकारी अस्पतालों में रैपिड एण्टीजन किट उपलब्धः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी विकासखण्ड स्तरीय सरकारी अस्पतालों में रैपिड एण्टीजन किट से कोरोना के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने अपील किया है कि जिन्हें खांसी, जुखाम, बुखार तथा सांस लेने में दिक्कत है तो वे तत्काल अपने निकट के अस्पताल या जिला अस्पताल में पहुॅचकर अपना टेस्ट करा लें जिससे संक्रमण को रोका जा सके। यहां यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि जब आप टेस्ट कराने जायेंगे तो अपना पहचान-पत्र जरुर लेकर के जाये और एक मोबाइल नम्बर आपको देना पड़ेगा जिससे कि आपसे सम्पर्क बाद में किया जा सके। टीम की जिम्मेदारी होगी कि जिनका सैम्पल लिया जा रहा है, टेस्ट किया जा रहा है, उनका फार्म भरने के बाद फार्म सहित फोटो अपने मोबाइल में जरुर ले लें।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments