Breaking News

कोरोना अस्पताल में दिन में तीनों पहर होगी साफ-सफाई

District Jaunpur, Government of Uttar Pradesh | Siraj-e-Hind | India
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


कोरोना अस्पताल में दिन में तीनों पहर होगी साफ-सफाई

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड अस्पताल में डाक्टर शासनादेश के अनुसार मरीजों को वार्ड तथा कक्षों में जाकर देखें। स्टाफ नर्स कम से कम तीन बार ऑक्सीजन लेवल तथा टेम्परेचर जरुर देखें। सफाईकर्मी दिन में तीन बार सुबह, दोपहर और शाम को कक्ष तथा शौचालय की सफाई एवं सेनेटाइजेशन करेंगे। मरीजों को समय से भोजन दिया जाय। सभी कोविड अस्पतालों में टीवी एवं अखबार की व्यवस्था की जाय। कोरोना मरीजों को काढ़ा एवं गर्म पानी उपलब्ध कराया जाय।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments