Breaking News

मास्क नहीं लगाने पर ग्राहकों को न दें सामानः डीएम

Jaunpur : डीएम ने स्कूलों को बंद करने का ...
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

मास्क नहीं लगाने पर ग्राहकों को न दें सामानः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी दुकानदारों से अपील किया है कि वह स्वयं भी मास्क का उपयोग करें और कर्मचारी भी मास्क लगायें। साथ ही जो ग्राहक आ रहे हैं और मास्क नहीं लगाए हैं उनको सामान न दें। उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। दुकानों के सामने गोले बना लें, ग्राहक को इन गोलों में खड़े होने के लिये कहे। ग्राहक एक-दूसरे से सटकर खड़े न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ दुकानदार दोने में सामान देते हैं और लोग वहीं पर खड़े होकर खाते हैं। जगह कम होने के कारण एक-दूसरे से सटकर खड़े होते हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। उनसे अनुरोध है कि दोने में सामान न दें सामान पैक करके ही दें। बड़े दुकानों और प्रतिष्ठानों, उद्योगों से अनुरोध है कि थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करके हेल्पडेस्क अवश्य बनायें। दुकान में घुसने से पहले हर व्यक्ति से लक्षण जरूर पूछें और टेंपरेचर जरूर देखें। लक्षण वाले व्यक्तियों को दुकान में प्रवेश न दें। हम सब मिलकर ही कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम हेल्प डेस्क की स्थापना अवश्य करें। हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मी सक्रिय रूप से कार्य करें।


No comments