ऐतिहासिक सालाना उर्स स्थगित
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि शेखवाड़ा, जफराबाद में आगामी 31 जुलाई को होने वाले ऐतिहासिक सालाना उर्स को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस उर्स में जौनपुर के अतिरिक्त आजमगढ़, भदोही, गाजीपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर तथा प्रतापगढ़ जनपद से भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते हैं जिससे अत्यधिक भीड़ हो जाती है। वर्तमान में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत भीड़ इकट्ठा होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। जिसको देखते हुए उर्स को स्थगित किया गया है। उन्होंने अपील किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस ऐतिहासिक सालाना उर्स में प्रतिभाग न करें।
No comments