Breaking News

शहरी क्षेत्रों से पशु पालन व मुर्गी पालन हटाने के लिये सौंपा पत्रक


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


शहरी क्षेत्रों से पशु पालन व मुर्गी पालन हटाने के लिये सौंपा पत्रक

जौनपुर। भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष अतुल जायसवाल के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि शहर के अंदर प्रत्येक सड़क एवं चौराहों पर घंटों जाम लगा रहता है। जिसका प्रमुख कारण पशुपालक अपने पशुओं गाय, भैंस आदि को शहर के मध्य से ले जाते हैं। अक्सर रास्ते में पशु दौड़ लगाने लगते हैं जिससे राहगीर घायल एवं चोटहित भी हो जाते हैं। शहर में जाम होने के कारण कर्मचारी एवं व्यापारी समय पर अपने कार्यालय एवं दुकान नहीं पहुंच पाते हैं। वहीं छुट्टा पशु भी सड़कों एवं गलियों में इधर-उधर दौड़ते रहते हैं जिससे पुरूष, महिलाएं एवं बच्चे चोटहित हो जाते हैं। शहर में पाले गये पशुओं एवं आवारा पशुओं कारण विभिन्न प्रकार की बीमारी भी होने का खतरा है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों से पशुपालन, मुर्गी पालन एवं सुअर फार्म हटाने की मांग किया है। इस मौके पर हेमन्त कुमार, गप्पू मौर्या, श्याम चन्द गुप्ता, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अविनाश कुमार गुप्ता, सौरभ सिंह विक्की, संदीप कुमार जायसवाल, वैभव कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments