Breaking News

अब प्रीति श्रीवास्तव की आवाज़ में बोलेंगी परिषदीय किताबों वाली कहानियां


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

अब प्रीति श्रीवास्तव की आवाज़ में बोलेंगी परिषदीय किताबों वाली कहानियां

परिषदीय स्कूलों के सिलेबस की कहानियों का ऑडियो बनवा रहा है एससीईआरटी

 अभी तक स्टूडेंट्स ने किताबों में बहुत सी कहानियां पढ़ी होंगी लेकिन अब परिषदीय स्कूलों के स्टूडेंट किताबों की कहानियां भी सुन सकेंगे ।परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, इसी अनूठी पहल के तहत राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र एससीईआरटी परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की किताबों की कहानियों को ऑडियो में कन्वर्ट कर रहा है इसके लिए पूरे प्रदेश से 28 ऐसे टीचर सेलेक्ट किए गए हैं जिन्होंने स्टेट लेवल पर ऑर्गेनाइज हुए कहानी सुनाओ कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया था। यह सभी टीचर्स कहानियों को रिकॉर्ड करेंगे इसमें जौनपुर की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव का भी नाम है। प्रीति श्रीवास्तव  को प्राइमरी और जूनियर के 4 अलग अलग चैप्टर की जिम्मेदारी मिली है।इन कहानियों को रिकॉर्ड करने के बाद दीक्षा एप पर अपलोड किया जाएगा। परिषदीय स्कूलों की किताबों में क्यू आर कोड है जब ऐप पर क्यू आर कोड स्कैन किया जाएगा तो बच्चे पाठ्यक्रम में शामिल कहानियों को सुन सकेंगे।प्रीति श्रीवास्तव  ने बताया कि वो लास्ट ईयर आयोजित हुए स्टेट लेवल स्टोरी कंपटीशन की विनर रह चुकी हैं उनका कहना है कि रोचक तरीके से बने कहानियों के ऑडियो को बच्चे बहुत चाव से सुनेंगे।





लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments