Breaking News

जिलाधिकारी अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


जिलाधिकारी अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में राज्य वित्त एवं 14वां वित्त आयोग की धनराशि से तथा मनरेगा से डव्टेल करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तीन लाख रूपये की लागत से एक-एक सामुदायिक शौचालय स्नानागार सहित का निर्माण कराये जाने के लिये समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत परफारमेन्स इनसेन्टिव ग्राण्ड फण्ड से खेल मैदान एवं मुसहर क्लस्टर आवास में सामुदायिक शौचालय बनवाये जाने हेतु वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत सचिव ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे कि जिन लाभार्थियों को शौचालय बनवाने का पैसा दिया गया है वे पैसा लाभार्थियों को प्राप्त हुआ है या नहीं। शौचालय बने हैं या नहीं। जिसकी मानिटरिंग मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा शौचालय पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र पंचायत सचिव द्वारा दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देश दिया कि शौचालय की रैंडम तरीके से जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments