Breaking News

शहीद स्मारक पर 15 दिन के अंदर लहरायेगा तिरंगा

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

शहीद स्मारक पर 15 दिन के अंदर लहरायेगा तिरंगा

केराकत, जौनपुर। विधायक दिनेश चौधरी तथा जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह विकासखंड केराकत के ग्राम पंचायत सेनापुर के शहीद स्मारक पर शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा सेनानियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। जानकारी के अनुसार सन 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में गांव के 23 स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गई थी। इन सेनानियों ने अपने अदम्य साहस के बल पर अंग्रेजों को विकासखंड डोभी के अंदर घुसने नहीं दिया था। गांववालों ने शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने, शहीद पार्क तथा लाइब्रेरी बनवाने की मांग विधायक तथा जिलाधिकारी से की। जिस पर जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक पर 51 फिट का राष्ट्रीय ध्वज लगवाने तथा स्मारक के पास शहीद पार्क तथा लाइब्रेरी बनवाने का आश्वासन ग्रामवासियों को दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य दो-तीन दिन में ही शुरू हो जाएगा तथा 15 दिन के अंदर शहीद स्मारक पर तिरंगा झंडा लहरायेगा। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। विधायक दिनेश चौधरी तथा जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सेनापुर के दाउदपुर में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही उपस्थित बच्चों को पोषाहार भी वितरित किया गया।

समाधान व्यूज :  

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments