Breaking News

जफराबाद में स्वास्थ्य टीम ने 29 लोगों का कोरोना टेस्ट किया

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

जफराबाद में स्वास्थ्य टीम ने 29 लोगों का कोरोना टेस्ट किया 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 नैपुरा में रविवार को नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची डाक्टरों की टीम ने 29 लोगों का कोरोना टेस्ट किया। डाक्टरों ने बताया कि सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट आयेगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जफराबाद आशुतोष त्रिपाठी, राजमन, वेद प्रकाश, शिशु तिवारी, निगरानी समिति के सदस्य जोहर अंसारी आदि उपस्थित रहे। वहीं सिरकोनी विकासखंड के बहादुरपुर गांव में भी नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी टीम ने कोरोना जांच किया। जहां 30 लोगों का रैपिड किट से टेस्ट किया गया तथा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments