Breaking News

महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर छठी मैया की किया पूजा

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर छठी मैया की किया पूजा

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुत्रों के दीर्घायु के लिये महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर छठी मैया का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। बता दें कि भाद्र पद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को वैदिक मान्यताओं के अनुसार जो महिलाएं निर्जला व्रत रखकर छठी मैया का विधि विधान के साथ पूजन करती हैं उनके समस्त मनोरथ पूर्ण होते हैं और छठी मैया के आशीर्वाद से उनका जीवन दीर्घायु होता हैं। इसी परम्परा के तहत रविवार को प्रातः दस बजे से क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में महिलाओं द्वारा पूजन सामग्री एकत्र कर सुसज्जित होकर घर अथवा मंदिर के सामने सागर स्वरूप गड्ढा बनाकर ललही मैया का विधि विधान से पूजन करते हुए अपने पुत्रों के दीर्घायु होने की कामना की।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments